मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को सजा हुई थी. जिसके बाद उनकी सदस्य्ता रद्द कर दी गयी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद उनकी सदस्य्ता बहाल कर दी गयी थी.
इसके बाद आज वे लोकसभा पहुंचे और अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया। राहुल गांधी ने कहा, अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ… उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच बोला। आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है…





