December 5, 2025 7:02 am

मानसून सत्र: आज पीएम विपक्ष के इन सवालों का जवाब देंगे पीएम 

इस समय मानसून सत्र चल रहा है और मणिपुर-महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है. आज संसद में और गर्मागर्मी देखने को मिल सकती है. क्योंकि आज पीएम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होंगे और विपक्ष के अन्य सवालों का भी जवाब देंगे.

सदन के पटल पर रणनीति तैयार करने के लिए I.N.D.I.A पार्टियों के फ्लोर लीडर्स ने आज सुबह 10 बजे संसद में राज्यसभा के एलओपी चैंबर में बैठक की। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

क्या पीएम कोई भगवन है?

इसके बाद पीएम मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर BJP सांसदों की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे। इसपर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा है वो? वे कोई भगवान नहीं हैं”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer