October 30, 2025 6:50 pm

Fighter मूवी का पहला मोशन पोस्टर रिलीज, Deepika और Hrithik का लुक दिखा जबरदस्त

Google

मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। आज इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें ऋतिक, दीपिका और अनिल तीनों इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं। दीपिका ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर किया है। बता दें दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस कब से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है।

सस्पेंस और उत्साह के बढ़ने के साथ, भारतीय सिनेमाघरों में अपने आप को ‘फाइटर’ के रिलीज के लिए तैयार कर रहे हैं। बता दें कि ये एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहली कोशिश  है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के साथ, ‘फाइटर’ के पहले मोशन पोस्टर से पर्दा उठाते हुए अपने पंख फैला दिए हैं, जिसका टाइटल ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ है। ये मोशन पोस्टर देशभक्ति के उत्साह से गूंजता है, जो राष्ट्र के स्मरणोत्सव की भावनाओं के साथ सहजता से मेल खाता है। मोशन पोस्टर में लीड स्टार कास्ट को देखा जा सकता है।

खास बात यह है कि महत्वपूर्ण अवसर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के साथ मेल खाता है। ये पोस्टर एक सारांश में एक्शन, थ्रिल और एडवेंचर की झलक दिखाता है, साथ ही यह पूरी तरह से देशभक्ति और भावनाओं को प्रोत्साहित करता है। इसकी खास बात यह भी है कि मोशन पोस्टर में ‘वन्दे मातरम्’ का एक नया रूप है, जो हर भारतीय के दिल को छू लेगा।

बता दें निर्माताओं ने ‘फाइटर’ को बड़े-स्क्रीन के सिनेमाई अनुभव के लिए डिजाइन किया है। इसे कई असल जगहों पर शूट किया गया है और ग्लोबल स्क्रीन के लिए पहले कभी न देखे गए सीन्स को हासिल करने के लिए लेटेस्ट सिनेमाई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं और वॉर और पठान की जबरदस्त सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer