लखनऊ :। स्कूलों में मध्याहन भोजन के मेन्यू में बदलाव किया गया है। अब बच्चों के भोजन में श्रीअन्न यानि की बाजरा को भी शामिल किया गया है। विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत ये निर्णय लिया गया है। बदले मेन्यू के अनुसार अब बच्चों को हर दिन सब्जी और हफ्ते में चार दिन दाल समेत पौष्टिक भोजन दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने मिडडे मील की राशि में बढ़ोत्तरी की है। इसके चलते मेन्यू में सब्जी-दाल के प्रतिदिन प्रयोग व श्रीअन्न को सप्ताह में एक दिन शामिल किए जाने का निर्णय हुआ है। इसी क्रम में यूपी शासन ने सोमवार को मिडडे मील का संशोधित मेन्यू जारी कर दिया है। इसके अनुसार हफ्ते में एक दिन मूंग की दाल व मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी दी जाएगी।
संशोधित मेन्यू के अनुसार सोमवार को रोटी, सोयाबीन युक्त मौसमी सब्जी व मौसमी फल, मंगलवार को चावल, सब्जी, दाल, बुधवार को मौसमी सब्जी, सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी व दूध दिया जाएगा। जबकि बृहस्पतिवार को रोटी, सब्जी, दाल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी, सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी या मूंग की दाल व मौसमी सब्जी के साथ बाजरा की खिचड़ी, शनिवार को चावल, सब्जी और दालयुक्त भोजन बच्चों को दिया जाएगा।





