October 30, 2025 4:06 pm

अक्सर ऐसे मामले समनसे आते रहते हैं जिनमें संपत्ति मिलने के बाद बच्चे अपने माँ-बाप का ध्यान नहीं रखते और कही मामलों में देखा गया है कि माँ-बाप को ही घर से निकाल देते हैं. लेकिन अब ऐसे बच्चों के लिए योगी सरकार सख्त कानून लेन वाली है. 

उत्तर प्रदेश (UP) में योगी सरकार बुजुर्ग मां-बाप को परेशान करने वाली संतानों के लिए संपत्ति पर अधिकार से जुड़े कानून में संशोधन करने जा रही है. इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण नियमावली 2014 को संशोधित किया जाएगा.

प्रस्ताव तैयार 

इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. 30 दिन में संपत्ति से बेदखल करने का होगा अधिकार समाज कल्याण विभाग वकीलों से सलाह लेने के बाद इस नए नियमावली को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पेश कर देगा.

इस प्रस्ताव में बुजुर्ग मां-बाप को परेशान करने वाली संतानों और रिश्तेदारों को संपत्ति से बेदखल करने की प्रक्रिया को और आसान बनाया जा रहा है. एक महीने के अंदर के अंदर संपत्ति से संतान को बेदखल किया जा सकेगा और इसमें पुलिस भी माता की मदद करेगी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer