केन्या के रक्षा मंत्रालय के कैबिनेट सचिव अदन बेयर डुएले के साथ द्विपक्षीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “भारत ने अफ्रीकी देशों के साथ जुड़ाव को प्राथमिकता दी है।
पीएम ने भारत की अध्यक्षता में आगामी नेताओं के शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को G20 सदस्यता में शामिल करने के लिए सभी G20 सदस्य देशों को पत्र लिखा है. हमने अपनी ओर से जुलाई 2023 में केन्या के IMO (अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन) के महासचिव पद के लिए भी अपना समर्थन बढ़ाया था”.
चंद्रयान 3 को लेकर भारत को बधाई
वहीँ केन्या के रक्षा मंत्रालय के कैबिनेट सचिव अदन बेयर डुएले ने चंद्रयान 3 को लेकर भारत को बधाई दी. उन्होंने कहा “मैं चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि भारत वैश्विक स्तर पर उन देशों में शामिल होने वाला चौथा देश बन गया है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.





