November 25, 2024 12:40 am

MP : विपक्ष की सनातन की टिपणी पर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात 

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के बीना पहुंचे जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला राखी। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा.

पीएम ने कहा “यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है… आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है.”

मध्य प्रेदश (MP) के बीना में पीएम मोदी ने कहा, “हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रा था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है… आज बड़े-बड़े निवेशक MP आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है।”

गठबंधन पर निशाना 

पीएम मोदी ने कहा घमंडिया गठबंधन का कोई नेता नहीं है. ये सनातन की आस्था पर हमला करना चाहते हैं. ये देश की संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं. इनका लक्ष्य सनातन को ख़त्म करना है. इस लिए हर सनातनी को सतर्क रहने की जरुरत है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer