November 22, 2024 11:32 am

कनाडा पीएम के तेवर बदले, भारत के बारे में कह दी ये बात 

  •  भारत का ऐक्शन देखने के बाद बदले कनाडा पीएम के सुर
  • भारत को बताया उभरता हुआ देश और की तारीफ
  • कहा बस हम म कनाडा के लोगों की सुरक्षित रखना चाहते

दिल्ली: इन दिनों भारत और कनाडा के बीच दुरी बढ़ती जा रही है। अब बात यहाँ तक बढ़ गयी है कि दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को निष्काषित कर दिया है और अपने नागरिकों को सावधानी बरतने को कहा है. वहीँ भारत के ऐक्शन में आने के बाद अब कनाडा के तेवर बदलते नजर आ रहे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “…मेरी प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई, जिसमें मैंने बिना अपनी चिंताओं को साझा किया…हम भारत सरकार से इसे गंभीरता से लेने और इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता लाने, जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं। हमारे देश में कानून का शासन है। हम कनाडा के लोगों की सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य करना जारी रखेंगे…”

कनाडा पीएम : “इसमें कोई शक नहीं है की भारत का महत्व विश्व में बढ़ रहा”

इसमें कोई शक नहीं है कि भारत का महत्व विश्व में बढ़ रहा है और भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हमें न केवल एक क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में काम करना जारी रखना है।

हम उकसाने या समस्याएं पैदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हम कानून का शासन और कनाडा के लोगों की रक्षा करने के लिए खड़े होने के महत्व के बारे में स्पष्ट हैं। इसीलिए हम भारत सरकार (India Government) से आह्वान करते हैं कि वे मामले की सच्चाई को उजागर करने, न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करें। 

 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer