• महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
• पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षामंत्री ने भी बापू को किया याद
दिल्ली : महत्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षामंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट पर महात्मा गाँधी की समाधी पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए कहा “गांधीजी के अनुसार, जो दर्शन जीवन के लिए उपयोगी नहीं, वह ‘धूल की तरह निष्प्राण’ है। उनकी कथनी, करनी और विचार में पूर्ण एकता थी। यही कारण है, उनकी बातें हम सब के लिए आज भी प्रासंगिक बनी हुई हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
https://x.com/narendramodi/status/1708658609457189282?s=20
महात्मा गांधी जयंती पर पीएम मोदी ने कहा “मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी शिक्षाएँ हमारा पथ प्रदर्शित करती रहती हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें।’ उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।”
गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने गाँधी जयंती पर ट्वीट करते हुए कहा “महात्मा गांधी जी ने स्वदेशी, स्वराज, स्वावलंबन और स्वच्छता के दर्शन से जिस तरह स्वाधीनता के दौरान देश का नेतृत्व कर जनजागरण किया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणीय है। पूरे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः वंदन करता हूँ।”
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
वहीँ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गाँधी को याद करते हुए ट्वीट किया “पूज्य बापू की जयंती के अवसर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। उनके विचारों और सिद्धांतों का महत्व आज भी कम नहीं है। स्वदेशी के प्रति गांधीजी का आग्रह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की आधारशिला है।
आज के दिन स्वदेशी और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे विचारों के प्रति पुनः संकल्पित होने का है। यही पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”