November 23, 2024 2:38 am

लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

• लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
• पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षामंत्री ने भी लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षामंत्री ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर विजय घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1708722001987146075?s=20

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें।

गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ट्वीट करते हुए कहा “पूर्व प्रधानमंत्री व देश के लोकप्रिय नेता लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन।

सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए शास्त्री जी का व्यक्तित्व इतना प्रभावी था कि उन्होंने अपनी एक आवाज से पूरे राष्ट्र को विषम परिस्तिथियों में एक कर दिया और भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक बने। गुदड़ी के लाल शास्त्री जी ने अपने दृढ नेतृत्व से देश के जवानों व किसानों में अद्वितीय ऊर्जा का संचार किया और 1965 की लड़ाई जीतकर भारत की ताकत का एहसास कराया। उनकी सादगी, ईमानदारी व देशप्रेम वंदनीय है।”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

वहीँ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा “पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी, भारतीयता की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, सहजता और सरलता से सभी को प्रभावित किया। भारत की विकास यात्रा में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी जयंती पर मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”

ये भी पढ़ें :- महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत गृह मंत्री और रक्षामंत्री ने बापू को किया याद

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer