October 30, 2025 10:23 pm

राजस्थान: पीएम ने महिला आरक्षण बिल और दर्जी हत्याकांड मामले को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना 

Google
  • पीएम मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया 
  • महिला आरक्षण बिल को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
  • पीएम ने कहा ” राजस्थान के कई गांव जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. पीएम ने दर्जी हत्याकांड मामले का जिक्र किया और INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा।

बिना किसी विवाद के मिल रहा पानी 

पीएम ने कहा “आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा… हमने राजस्थान के लाखों लोगों को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी है। आज एक राज्य दूसरे राज्य को पानी देने से मना करता है, दोनों राज्यों में लड़ाई होती है लेकिन ये मेरी गारंटी थी कि अगर नर्मदा का पानी गुजरात को मिलता है और राजस्थान को जरूरत है तो राजस्थान को भी मिलेगा… आज बिना किसी विवाद के राजस्थान के कई गांव, जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है।

कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी अपमानित करने वाली बातें कर रहे हैं यह हम आए दिन देखते हैं। ये इस (महिला आरक्षण बिल) कानून से नाराज़ हैं, ये नहीं चाहते कि महिलाओं को उनका हक मिले इसलिए जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं।

दर्जी हत्याकांड मामले का किया जिक्र 

पीएम मोदी ने दर्जी हत्याकांड मामले का जिक्र करते हुए कहा “उदयपुर में जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी… लोग कपड़े सिलवाने के बहाने आते हैं और बिना किसी डर या खौफ के दर्जी का गला काट देते हैं… इस मामले में भी कांग्रेस को वोट बैंक नजर आया। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उदयपुर दर्जी हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया, वोट बैंक की राजनीति की…?”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer