- आम आदमी पार्टी से सांसद संजय को ED ने किया गिरफ्तार
- INDIA गठबंधन ने गिरफ़्तारी का किया विरोध
- संजय सिंह के पिता ने बताई गिरफ़्तारी की वजह
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार को करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सुबह में जांच एजेंसी ED ने ‘आप’ सांसद के परिसरों पर छापे मारे और उनके स्टाफ से पूछताछ की. वहीँ गिरफ़्तारी के बाद से AAP कार्यकर्त्ता आक्रोशित हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्या कहा BJP ने
ED द्वारा आबकारी नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा “ED ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, आम आदमी पार्टी कह रही है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है। जब आपने करोड़ों रूपए रिश्वत ली, दिनेश अरोड़ा ने पैसे इकट्ठा करके संजय सिंह को दिया… जब आप करोड़ों रुपए ले रहे थे तब जेल तो जाना पड़ेगा, हिसाब तो देना पड़ेगा। ”
AAP सांसद संजय की गिरफ़्तारी पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा “कांग्रेस किसी भी अनियमितता का समर्थन नहीं करती है, जो शराब घोटाले में दोषी हैं उनके ख़िलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन एजेंसी का दुरुपयोग भी नहीं होना चाहिए। ”
क्या कहा बिहार के उप मुख्यमंत्री ने
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा “कल पत्रकारों पर कार्रवाई हुई और आज आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को गिरफ़्तार किया गया… सच बोलेंगे, जनता की आवाज़ उठाेंगे तो वहां पर आपकी आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जाएगा। आने वाला दिन में इनका प्रयास होगा कि बिहार औ झारखंड में भी छापेमारी की जाए।”
संजय सिंह के पिता ने बताई वजह
वहीं AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा, “हमने कहा कि हम हर कदम पर सहयोग करेंगे। संजय जाने लगे तब हमने कहा जाओ घबराना नहीं। उन्हें कोई आधार नहीं मिला था। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था इसलिए गिरफ्तारी हुई है। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे, सत्ता परिवर्तन होगा। उन्होंने उसे पकड़ा जिसे बिना किसी जुर्म के निलंबित किया गया। जिसे निलंबित करना चाहिए था, उसे राजस्थान का इंचार्ज बना दिया गया।”
ये भी पढ़ें: – NIA द्वारा गिरफ्तार आतंकी रिजवान ने लखनऊ में बनाया था ठिकाना, राम मंदिर था निशाने पर