- एशियन गेम्स में स्क्वाश में पहली बार मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा को किया गया शामिल
- मौजूदा एशियन गेम्स में भारत ने जीता 20वां गोल्ड मेडल
- भारत ने फाइनल में चीनी ताइपे को 230-229 के अंतर से मात देकर जीता गोल्ड मेडल
हांगझोऊ। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन भारत ने मिक्स्ड डबल्स स्क्वाश में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्क्वाश में मिक्स्ड डबल्स इवेंट में देश को 20वां गोल्ड मेडल दिलाया।
डबल्स गोल्ड जीतने वाली पहली जोड़ी
एशियन गेम्स में स्क्वाश में पहली बार मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा को शामिल किया गया था। भारत इसका पहला चैंपियन बना। दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू मिक्स्ड डबल्स गोल्ड जीतने वाली पहली जोड़ी बनी। भारत ने मौजूदा एशियन गेम्स में 20वां गोल्ड मेडल जीता। भारत के पदकों की संख्या कुल 83 हुई।
एचएस प्रणय सेमीफाइनल में पहुंचे
भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने मलेशिया के जी लिया को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से मात देकर पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रणय ने ली को 21-16, 21-23 और 22-20 से मात दी।
अंतिम ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगी
भारत की अंतिम पंघाल का महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किग्रा वर्ग में मंगोलिया की बैट-ओचिर बोलोरटूया से ब्रॉन्ज मेडल के लिए सामना होगा। अंतिम ने रेपचेज के पहले राउंड में जीत दर्ज की क्योंकि उनकी विरोधी मैच के लिए नहीं आईं।
भारत ने जीता गोल्ड मेडल
इससे पहले ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति गोपीचंद स्वामि और परणीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को आर्चरी की महिला कंपाउंड टीम फाइनल में गोल्ड मेडल दिलाया। भारत ने फाइनल में चीनी ताइपे को 230-229 के अंतर से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।