- दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला
- कोर्ट ने संजय सिंह को 5 दिनों की रिमांड पर भेजा
- दिल्ली सीएम व ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना
दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली की आबकारी नीति या शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को संजय सिंह को उनके दिल्ली स्थित आवास पर ईडी अधिकारियों द्वारा दिनभर चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया था।
क्या कहा दिल्ली सीएम ने ?
इस मामले को लेकर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा “Modi जी सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। आज़ाद भारत के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री Modi जी हैं। कल जब इनकी सरकार नहीं रहेगी और इनकी जांच होगी तो देखना कितने भ्रष्टाचार के मामले निकल आएंगे।
https://x.com/AamAadmiParty/status/1709602386388685157?s=20
Modi के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सबसे बुलंद आवाज़ संजय सिंह हैं। इसलिए मोदी जी ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया संजय सिंह शेर है, घबराने वाले नहीं हैं। हम डरेंगे नहीं, फिर जो भी खामियाजा भुगतना पड़े।