- एकल लड़की के माता-पिता को हिमाचल सरकार का बड़ा तोहफा
- एक बार में ही खाते में आएगा पूरा पैसा
- 2 बच्चियों के बाद फैमिली प्लानिंग अपनाने वालों को भी मिलेगा लाभ
हिमाचल: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की कांग्रेस सरकार ने फैमिली प्लानिंग के लिए नई योजना शुरू की है। इसके तहत एकल लड़की के माता-पिता को बड़ी रहत दी जाएगी। हिमाचल की कांग्रेस सरकार 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। इसके अलावा 2 बच्चियों के बाद फैमिली प्लानिंग अपनाने वालों को 1 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना (Indira Gandhi Girl Child Protection Scheme) के तहत प्रोत्साहन की मौजूदा धनराशि को 35,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाएगा। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सुरक्षा और विनियमन निदेशालय की ओर से गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 पर आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर मीडिया से बात कर रहे थे।
एक बार में ही खाते में आएगा पैसा
हिमाचल प्रदेश की सरकार की इस योजना से एकल लड़की के माता-पिता को बड़ी रहत मिलेगी। इसके अलावा 2 बच्चियों के बाद फैमिली प्लानिंग अपनाने वालों को भी लाभ मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार ये राशि एक बार में ही खाते में आएगी। सरकार की ये योजना आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं।
ये भी पढ़ें :- ICC World Cup 2023 : विश्व कप में भारत को बड़ा झटका, शुभमन गिल बुखार से पीड़ित