- हमास के हमले के बाद इजराइल का पलटवार
- पीएम नेतन्याहू ने कहा “इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी”
- इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान हुए एक्टिव
Hamas Israel War update : हमास ने आज इजराइल पर अंधादुंध बमबारी की है। इसके साथ ही घुसपैठ करके कई नागरिकों को बंधक बनाया है। इसके बाद अब इजराइल ऐक्शन मोड में
आ गया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है, “हम युद्ध में हैं।”
इजरायली वायुसेना के ट्वीट के मुताबिक, इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा “इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी”
https://x.com/netanyahu/status/1710574677385445775?s=20
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा “हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं। आज सुबह हमास (Hamas) ने इज़राइल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया…दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी…हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे”।





