November 21, 2024 10:30 pm

Israel-Hamas War : इजराइली पीएम और अमेरिकी विदेश मंत्री की मुलाकात, ISIS की तरह होगा हमास का हाल

Israel-Hamas War
  •  इज़राइल के पीएम और अमेरिकी विदेश मंत्री की मुलाकात 
  • अमेरिका ने कहा अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं
  • इज़राइल के पीएम ने कहा जैसे ISIS को कुचला गया, वैसे ही हमास को भी कुचला जाएगा
Israel-Hamas War

तेल अवीव: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। एंटनी ब्लिंकन ने बताया अमेरिका इस समय इजराइल के साथ खड़ा हुआ है। वहीं नेतन्याहू ने हमास से वैसा ही व्यवहार करने को कहा जो ISIS के साथ किया गया था।

हमास ने परिवार के सामने परिवार को किया ख़त्म 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा “आपकी यात्रा इज़राइल के लिए अमेरिका के स्पष्ट समर्थन का एक और ठोस उदाहरण है। हमास ने खुद को सभ्यता का दुश्मन साबित कर दिया है। एक आउटडोर संगीत समारोह में युवाओं की हत्या, पूरे परिवारों की हत्या, माता-पिता की उनके बच्चों के सामने हत्या और बच्चों की उनके माता-पिता के सामने हत्या, लोगों को जिंदा जलाना, सिर काटना, अपहरण… राष्ट्रपति बाइडन इसे बुरा कहने में बिल्कुल सही थे.”

आगे उन्होंने कहा “हमास ISIS है और जैसे ISIS को कुचला गया, वैसे ही हमास को भी कुचला जाएगा। हमास के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा कि ISIS के साथ किया गया था। उन्हें राष्ट्रों के समुदाय से बाहर कर दिया जाना चाहिए। किसी भी नेता को उनसे नहीं मिलना चाहिए, किसी भी देश को उन्हें आश्रय नहीं देना चाहिए और जो ऐसा करते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.”

अमेरिका के होते हुए आपको चिंता करने की जरुरत नहीं 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, “मैं इज़राइल के लिए जो संदेश लेकर आया हूं वह यह है – आप अपनी रक्षा करने के लिए अपने आप में काफी मजबूत हो सकते हैं लेकिन जब तक अमेरिका मौजूद है, आपको ऐसा कभी नहीं करना पड़ेगा। हम हमेशा आपके साथ रहेंगे।”

हमास की दुष्टता से हम स्तब्ध हैं। हम इज़रायली नागरिकों की बहादुरी से भी प्रेरित हुए हैं…इज़राइली लोगों की उल्लेखनीय एकजुटता से हम उत्साहित हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer