- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचे तेलंगाना
- विजन और रोडमैप बनाया है
- तेलंगाना में युवाओं के लिए कांग्रेस की 5 गारंटी
मुलुगु : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस की ‘बस विजयभेरी यात्रा’ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही तेलंगाना में युवाओं के लिए 5 गारंटी भी कांग्रेस ने दी।
AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी का उसूल है कि सामाजिक न्याय होना चाहिए और सभी एक साथ आगे बढ़ें… जब कांग्रेस ने देखा कि यह (तेलंगाना प्रदेश की स्थापना) आपका सपना था और आप इसके लिए लड़ रहे थे, तो पार्टी ने समझा और तेलंगाना प्रदेश बनाने का निर्णय लिया गया…”
- तेलंगाना में युवाओं के लिए कांग्रेस की गारंटी
- तेलंगाना आंदोलन के शहीदों के परिवार को एक सरकारी नौकरी
- तेलंगाना आंदोलन के शहीदों के माता-पिता या पत्नी को 25 हजार रुपए मासिक पेंशन
- एक साल के अंदर 2 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा
- बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4 हजार रुपए भत्ता
- खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाने वालों के लिए ‘गल्फ सेल’ बनाया जाएगा
AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ”कांग्रेस की सरकार लोगों की सरकार थी और आपको मजबूत करने के लिए बनाई गई थी… हमने तेलंगाना के लिए एक विजन और रोडमैप बनाया है… जो गारंटी दी है उसका काम हमने अभी से शुरू कर दिया है…”