November 22, 2024 7:51 am

NCP प्रमुख के इजराइल-हमास के बयान पर असम सीएम की टिपणी 

  •  NCP प्रमुख शरद पवार के कथित बयान पर असम सीएम की टिपणी 
  • सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा ‘मुझे लगता है कि शरद पवार लड़ने के लिए सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे।”
  •  सुप्रिया सुले ने सीएम हिमंत बिस्वा के बयान पर किया पलटवार

दिल्ली: इस समय इजराइल-फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है। इस बीच कुछ देश इजराइल का समर्थन कर रहे हैं और कुछ फिलिस्तीन का। लेकिन भारत में इस मामले पर दो अलग-अलग गुट बन रहे हैं।

इजराइल-फिलिस्तीन के संघर्ष पर NCP प्रमुख शरद पवार के कथित बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मुझे लगता है कि शरद पवार हमास के लिए लड़ने के लिए सुप्रिया (सुले) को गाजा भेजेंगे।”

क्या कहा सुप्रिया सुले ने

हिमंत बिस्वा के इस बयान पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं। उनका और मेरा डीएनए एक ही है… आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है। मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थीं……बीजेपी आईटी सेल को शरद पवार ने जो कहा है उसे ध्यान से समझने और सुनने की जरूरत है।”

वहीं असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “यह एक मानवीय संकट है और वे इसका घरेलू फायदा उठाना चाहते हैं..आप एक बार रिविजट करिए कि फिलिस्तीन को लेकर देश का क्या नजरिया रहा है….”

ये भी पढ़ें :- तेलंगाना : युवाओं के लिए कांग्रेस की 5 गारंटी

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer