नई दिल्ली: जाने माने फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का बुधवार को दिल्ली में अकास्मिक निधन हो गया था. उनके निधन की खबर के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस शोक की लहर में डूब गए. बताया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ था. लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है.
पुलिस को किस पर है शक?
जब सतीश कौशिक का निधन हुआ तो वो दिल्ली के एक फार्महाउस में थे. उनका पोस्टमॉर्टम हो चूका है, लेकिन दिल्ली पुलिस पोस्टमॉर्टम की डिटेल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जब दौरा किया था तो उन्हें कुछ ‘दवाएं’ बरामद हुई है.
होली को लेकर यहाँ पर पार्टी का आयोजन किया गया था. अब पार्टी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों की सूची भी खंगाली जा रही है. जानकारी के अनुसार पार्टी में एक उद्योगपति भी शामिल था जो एक मामले में वांछित है.
