March 13, 2025 12:41 am

छात्रवृत्ति के लिए अनिवार्य होगी आधार बायोमैट्रिक अटेंडेंस

Aadhaar biometric attendance will be mandatory for scholarship

छात्रवृत्ति को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। इससे छात्रवृत्ति योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार की सम्भावना भी नहीं रहेगी। इसी को लेकर आज समाज कल्याण मंत्री और आधार के अधिकारियों की लखनऊ में बैठक हुई।

meeting for Aadhaar biometric attendance in school and college

भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया सभी स्कूल और कालेजों में जल्द शुरू करेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और आधार के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीक़े से किया जाएगा।

छात्रवृत्ति योजना को लेकर हुई इस अहम् बैठक में आधार की तरफ़ से उपमहानिदेशक श्री प्रशांत कुमार सिंह, उपमहानिदेशक मुख्यालय नई दिल्ली से विदुषी चतुर्वेदी, निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ श्री नील जैन, प्रबंधक श्रीट्रोन श्री एपी पवार, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण श्री आर॰के॰ सिंह, सहायक निदेशक श्री सिद्धार्थ मिश्रा, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी श्री शिवम सागर उपस्थित रहे।

उपस्थिति का मानक पूरा होने पर ही मिलेगी छात्रवृत्ति

छात्रों को छात्रवृत्ति पाने के लिए उपस्थिति का मानक पूरा करना होगा। समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण ने बताया कि भारत सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति का जो मानक निर्धारित किया है, उसे पूरा करने वाले छात्रों को आसानी से छात्रवृत्ति मिल जाएगी। इसके लिए आधार बेस बायोमेट्रिक उपस्थिति को लागू किया जायेगा।

उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक को चरणबद्ध तरीक़े से प्रदेश भर के स्कूलों व कालेज़ों में लागू किया जाएगा। इसके बाद जहां विद्यार्थियों को सुगमता से छात्रवृत्ति मिल सकेगी वहीं भ्रष्टाचार की सम्भावनाओं पर भी लगाम लगेगी।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer