7 July को केंद्र सरकार ने Notification जारी किया था. जिसमें GST को PMLA एक्ट में शामिल करने की बात कही गयी थी. जिसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गयी है.
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा “केंद्र सरकार में 7 July को Notification निकाला है कि अब GST भी PMLA Act में आएगा। इसका मतलब है कि 1 Crore 38 Lakh GST देने वाले व्यापारी ED के शिकंजे में आ जाएंगे।
ED किसी भी छोटे बड़े दुकानदार पर PMLA लगा देगी और उसे Bail नहीं मिलेगी। इससे तो कोई भी व्यापार नहीं कर पाएगा और देश की Economy डूब जाएगी। हम इसे मुद्दे को आज GST Council की Meeting में उठाएंगे।
कई राज्यों में ऐतराज
आगे आप नेता ने कहा “Delhi-Punjab-Tamil Nadu, Rajasthan समेत कई राज्यों ने ऐतराज जताया है कि क्यों GST को PMLA में लाया गया है? GST व्यवस्था को PMLA में लाने का मतलब है कि अगर कोई व्यापारी GST में नहीं है तो ED Prosecute कर सकती है.
सब जानते है कि ED किस तरह परेशान करती है, अब व्यापारी ECONOMY बढ़ाएंगे या PMLA में ED का Prosecution झेलेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman GST Council में इस पर चर्चा करने को भी तैयार नहीं हैं।
