गर्मी से लोगों का इस समय बुरा हाल है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों से पता चलता है कि पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में इस महीने (April) का अधिकतम तापमान अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर के करीब दर्ज किया जा रहा है.
IMD केअनुसार इस साल लंबे समय तक गर्मी के दौर असामान्य हैं. अप्रैल और मई में लगातार आंधी के समय में होते हैं. लेकिन इस साल आंधी कम आई है. लेकिन पारा काफी चढ़ा है और गर्मी बढ़ी है.
देश के कई हिस्सों में तो पारा 42 से 45 तक गया है. जिन लोगों का दिनभर काम बाहर का होता है, उनकी हालत इस समय ख़राब है. वहीँ AC और Cooler की बिक्री बहुत तेज़ी से बढ़ी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा AC व Cooler बिकने वाले हैं.