World Cup 2023 : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप में हालत पतली हो चुकी है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने शुरुआत अच्छी की लेकिन देखते ही देखते अफगानिस्तान के स्पिनर्स पाक खिलाड़ियों पर पूरी तरह से हावी हो गए।
https://x.com/AHindinews/status/1716510770312413209?s=20
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली, लेकिन इस विकेट के बाद सारी जिम्मेदारी कप्तान बाबर आजम पर आ गयी। इसके अलावा रिजवान, इमाम और सऊद शकील काम रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। बाबर ने शानदार 74 रन की पारी खेली और पाक के स्कोरबोर्ड पर 282 रन बन गए।
अफगानी ओपनर्स ने मचाई धूम
283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहम जादरान के सामने पाक टीम कमजोर नजर आने लगी। गुरबाज ने 65 रन की पारी खेली और जादरान ने 87 रन ठोक दिए. इसके बाद रहमत शाह ने भी अर्धशतक किया। उन्होंने 77 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मैच अपनी ठीक की झोली में ले लिया। बता दें इससे पहले अफगान टीम ने वनडे में कभी पाकिस्तान को मात नहीं दी थी। लेकिन इस बार अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को बड़े मंच पर 8 विकेट के अंतर से हरा दिया।
ये भी पढ़ें :- खिलाड़ियों के लिए नौकरी में 4% कोटा बहाल करेगी धामी सरकार