December 20, 2025 12:58 pm

आखिरकार किस वजह से Whatsapp को बैन करने पड़े 36 लाख अकाउंट?

After all, for what reason Whatsapp had to ban 36 lakh accounts
Google

नई दिल्ली :। Whatsapp ने दिसंबर महीने की User Safety Report शेयर की है जिसमें मेटा ने दावा किया है कि उसने 36 लाख अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इन सभी अकाउंट्स ने IT Rules 202 का उल्लंघन किया है। बता दें कि नवंबर में कंपनी ने 37.16 लाख अकाउंट्स को बैन किया था।

Whatsapp ने बताया कि अकाउंट्स के खिलाफ नवंबर महीने में 946 शिकायत आई थीं। जबकि दिसंबर महीने में इसकी संख्या बढ़ गई है। ये बढ़कर 1459 पहुंच गई है। हालांकि Whatsapp ने इनमें 164 अकाउंट्स के खिलाफ ही एक्शन लिया है।

IT Rules में बहुत सारी वजहें होती हैं जब ऐसे किसी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। तो चलिये बताते हैं कि किन वजहों से ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

Fake News :

Fake News एक ऐसा मामला है जिसके खिलाफ भारत सरकार भी लगातार सख्त कदम उठा रही है। अगर आपके अकाउंट से भी कोई ऐसा ही मैसेज शेयर किया जाता है तो आपको थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है।

फेक न्यूज मामले में अकाउंट तक सस्पेंड हो सकता है। यही वजह है कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई भी की है।

फेक वीडियो :

कई बार देखा जाता है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके उसे वायरल कर दिया जाता है। दिल्ली में हुए दंगों में इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई थी। इसके बाद से लगातार जांच एजेंसियां भी Fake Video शेयर करने वाले Whatsapp यूजर्स के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही हैं। फेक वीडियो को लेकर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में आपको हर वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer