December 20, 2025 11:08 am

अफगान सिख शरणार्थियों से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने CAA को लेकर कही बड़ी बात 

दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने गुरु अर्जुन देव गुरुद्वारा में दर्शन किया। दर्शन करने के बाद उन्होंने अफगान सिख शरणार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। इसके बाद उन्होंने मिडिया से बात करते हुए CAA का जिक्र किया.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा अफगानिस्तान से जो सिख (Sikh) आए थे उनसे मिला और समस्या सुनी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग वापस जाना चाहते हैं क्योंकि वहां उनकी संपत्ति और गुरुद्वारे हैं उन्हें बहुत चिंता है। इस आने-जाने की व्यवस्था कैसे हो क्योंकि इसके लिए वीज़ा की दिक्क़त है। इन लोगों को डबल-ट्रिपल एंट्री वीज़ा मिलना चाहिए.

आगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि “कुछ लोग अपनी नागरिकता का इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ लोगों ने अपने बच्चों के लिए भारत की नागरिकता (Citizenship) ली है, जिसमें उनको बाद में कुछ दिक्क़तें आईं। उनको डर है कि हमारा सिस्टम आगे चलकर उनको मदद करने की जगह उन पर बोझ न डाले। यह छोटी चीज़ें आम लोगों के लिए बहुत बड़ी होती हैं.

CAA पर क्या बोले एस. जयशंकर

एस जयशंकर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कहा “उस क़ानून (CAA) के कारण इन लोगों को विश्वास था कि हम आएंगे। अगर वह क़ानून नहीं होता तो इन लोगों का क्या होता? कभी-कभी हम हर चीज़ को राजनीति का मुद्दा बना देते हैं। यह राजनीति का मामला नहीं बल्कि इंसानियत का मामला है। उस हालात में इन लोगों को कौन छोड़ सकता था”?

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer