October 15, 2025 10:19 am

वियतनाम पहुंचकर जो बाइडन ने बता दिया कि उनके और पीएम मोदी के बीच क्या हुई चर्चा 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) भारत में हुए G20 में हिस्सा लेने के बाद वियतनाम पहुंचे. वहां उन्होंने भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई द्विपक्षीय बातचीत पर बयान दिया. बयान में बाइडन ने बताया कि उनके और पीएम के बीच किन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.

क्या कहा बाइडेन ने 

“मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व को G20 की मेजबानी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने और मैंने इस बारे में चर्चा की है कि हम भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को कैसे मजबूत करना जारी रखेंगे.”

G20 में हमने बहुपक्षीय विकास, बैंक सुधार जैसे मुद्दों पर प्रगति की ताकि उन देशों तक पहुंचा जा सके जो न तो गरीब हैं और न ही अमीर. हमने एक अभूतपूर्व नई साझेदारी की है जो भारत को मिडिल ईस्ट और इजरायल के साथ जोड़ेगी. ये भारत को यूरोप से रेल और शिप के जरिए ऊर्जा आपूर्ति करेगा… हमने यूक्रेन में रूस के क्रूर और अवैध युद्ध पर भी चर्चा की है.”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer