मुंबई: इन दिनों लगातार सेलेब्रिटीज़ की मौत हो रही है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस तनीषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी और अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी मौत हो गयी है.
22 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने सुसाइड कर लिया है.अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लीना अपने घर में लटकी पाई गई थीं.
बता दें, लीना नागवंशी रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वे कॉलेज में पढ़ती थीं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी. उनके इंस्टा पर 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है.
मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट होंगे चेक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी को लेकर पुलिस का कहना है कि अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही परिजनों के द्वारा किसी के ऊपर संदेह जताया गया है. अब पुलिस मौत के पीछे की वजहजानने के लिए छानबीन कर रही है. युवती का मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जाएंगे.
