August 12, 2025 1:08 am

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर पर तोड़ी चुप्पी 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को लेकर कईं बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि “आप एनकाउंटर से बता रहे हैं कि आपके पास जांच करने का सही तरीका नहीं है। आप यह बता रहे हैं कि आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है। अगर आपके पास यह सब होता तो आप उनको पकड़कर सज़ा दिलाते”.

आगे उन्होंने कहा कि “जो तथाकथित एनकाउंटर है वह नहीं होना चाहिए। उमेश पाल, राजू पाल से हमदर्दी है क्योंकि उनकी हत्या की गई। हम हत्या करने वालों का साथ कैसे दे सकते हैं? आप क़ानून के तहत सज़ा दिलाएं। हम किसी माफिया या डॉन का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं.

मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसका जश्न क्यों मना रहे हैं। याद रखिए ‘जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा’। आप त्योहर का माहौल बना रहे हैं। महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया? आपने उसका एनकाउंटर किया था क्या”?

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer