October 31, 2025 6:47 pm

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार सरकार को घेरा 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार सरकार को घेरा

AIMIM chief Asaduddin Owaisi besieges the Bihar government on the release of Anand Mohan

AIMIM chief Asaduddin Owaisi , Owaisi , Bihar government , Anand Mohan

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आनंद मोहन की रिहाई पर कहा कि “IAS अफसर जी कृष्णैया की मॉब द्वारा हत्या कर दी गई थी और आज बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है उससे उनकी दोबारा हत्या की जा रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव यह भूल रहे हैं कि उस समय किसकी सरकार थी, क्या लालू यादव उस समय जी कृष्णैया की पत्नी से मिले थे? आखिर क्या वजह है कि एक आदमी को छोड़ने के लिए आप कानून में संशोधन कर रहे हैं?

आगे उन्होंने कहा कि “TCH नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता के नाम पर घुम रहे हैं और खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं। आप 2024 में दलित समुदाय को बोलेंगे कि आपने एक दलित अफसर की हत्या करने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer