नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार शुक्रवार को अबू धाबी से कालीकट आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के तुरंत बाद वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर ही उतारा गया, जब पता चला कि उसके एक इंजन में आग लगी है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार विमान को सुरक्षित उतारा गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.
डीजीसीए के मुताबिक, फ्लाइट में कुल 184 यात्री सवार थे :
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उड़ान भरने और 1,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के तुरंत बाद, पायलट को एक इंजन में आग लगने का पता चला जिसके बाद पायलट ने फ्लाइट को वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर उतारा.





