- एक बार फिर ख़राब हुई दिल्ली की हवा
- नवम्बर में AQI और नीचे गिरने की उम्मीद
- लोगों को अभी से सांस लेने में शुरू हुई परेशानी
नई दिल्ली : हर साल की तरह इस बार भी तापमान गिरने के साथ ही राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 263 दर्ज किया गया था, लेकिन मंगलवार को दशहरा के बाद इसके 300 अंक को पार करने की संभावना है। वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली का औसत AQI सोमवार शाम चार बजे 263 था, जो अगले दिन मंगलवार को AQI 220 पर पहुंच गया।
जानकारों के मुताबिक शहर में हवा की गुणवत्ता May के बाद पहली बार रविवार को ‘बहुत खराब’ हो हुई। आईआईटीएम, पुणे द्वारा जारी वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में AQI और बढ़ सकता है, यानि दिल्ली वालों को सांस लेने में दिक्कत होगी।
नवम्बर में और ख़राब होगी वायु
हर साल ठंड में दिल्ली की वायु की गुणवत्ता ख़राब हो जाती है। पराली जलाने से और पटाखों की वजह से वायु की गुणवत्ता और ख़राब होने लगती है। नवम्बर में दिवाली के बाद प्रदुषण ज्यादा होगा, जिस वजह से दिल्ली वालों को सांस लेने में समस्या हो सकती है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार भी तैयारी में है और पिछली बार की तरह इस बार भी पटाखों पर बैन रहेगा।
ये भी पढ़ें:- नई दिल्ली: विजयदशमी पर राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
