November 22, 2024 4:02 am

पक्षी विहार से सारस लापता होने पर पूर्व सीएम अखिलेश ने सीएम योगी से…

कल बुधवार को वन विभाग की टीम ने आरिफ के यहाँ से सारस को ले जाकर रायबरेली के पक्षी विहार में छोड़ दिया था. लेकिन वो शाम को लापता हो गया, जिससे वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया और सब उसे ढूंढ़ने लगे.

इसपर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि “उप्र वन-विभाग द्वारा अमेठी से ज़बरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया ‘बहुचर्चित सारस’ अब लापता है। उप्र के राज्य-पक्षी के प्रति ऐसी सरकारी लापरवाही एक गंभीर विषय है। भाजपा सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे।

शेयर किया सारस का वीडियो 

इसके बाद अगले ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि यूपी के पक्षी-प्रेमी ‘बी सैया’ नामक गाँव को बहुत धन्यवाद जिसने सारस को बचाया, खिलाया पिलाया और वो काम कर दिखाया, जिसमें यूपी की सरकार नाकाम रही। आगे अखिलेश ने कहा सच तो ये है कि प्रेम से बड़ी सत्ता और कोई हो ही नहीं सकती… भाजपाई अगर समय रहते ये समझ लें तो शायद उनके अंदर की नफ़रत कुछ कम हो जाए।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer