- एमपी पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
- अखिलेश यादव ने BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना
- कहा ‘कांग्रेस पर भरोसा मत करना’

मध्य प्रदेश: देश में 5 राज्यों में चुनाव होने है और इससे पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में उतर गयी हैं. INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी में बनती नहीं दिख रही है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज जनसभा को सम्बोधित करते हुए BJP के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “कांग्रेस नहीं चाहती कि हम उनके सहयोगी दल बने।कांग्रेस के पास मौका था कि वो छोटे दलों को साथ लेकर एक गठबंधन का संदेश दिया जाता लेकिन वो सोचते हैं कि उनके साथ जनता खड़ी है तो अब उन्हें PDA इस बार जवाब देगी।.”
महंगाई है बेरोजगारी बढ़ी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पहले से बेहतर परिणाम आएगा।…जिस तरीके से बीजेपी ने पिछले कई वर्षों से काम किया है अगर वही जमीनी हकीकत देखे तो चरम सीमा पर महंगाई है बेरोजगारी है….और जो न्याय मिलना चाहिए था वो नहीं मिला।…..मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने प्रदेश को उस ऊंचाई पर नहीं पहुंचाया जहां तक पहुंचना चाहिए था”
