बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा वे एक और चीज को लेकर चर्चा में रहते हैं, जो है उनकी नागरिकता। अगर आपको नहीं पता है तो हम बता दें कि अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है और इसको लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं।
लेकिन अब अक्षय कुमार पूरी तरह से भारत की नागरिकता लेने वाले हैं। अपनी आने वाली फिल्म सेल्फी का प्रमोशन करते हुए अक्षय कुमार ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि भारत उनके लिए सब कुछ है, इसलिए मैं कनाडा की नागरिकता को छोड़ देंगे।
लोगों के ताने से परेशान हुए अक्षय कुमार
भारत सहित पूरी दुनिया में अक्षय कुमार के बहुत से फैन है, लेकिन उनके भारतीय फैंस को भी यह बात परेशान करती थी कि वह भारत में फिल्में करते हैं और नागरिकता कनाडा की ले रखी है। इसको लेकर कई बार उन्हें ताने भी मारे गए। अक्षय कुमार ने कहा कि जब भी उन्हें कोई कैनेडियन होने का ताना मारता है तो उन्हें बुरा लगता है।
 
   
								 
											 
				





