November 1, 2025 2:16 am

आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप : P.V.Sindhu पहले दौर में बाहर…

Google

Sports : दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल में चीन की झांग यी मान से बुधवार को 39 मिनट में हारकर पहले दौर में बाहर हो गयीं। विश्व में नौंवें नंबर की खिलाड़ी 17वें नंबर की चीनी खिलाड़ी से 17-21, 11-21 से हार गयीं।

वह इस साल तीसरी बार पहले दौर में बाहर हुई हैं। इससे पहले वह मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन में भी बाहर हो गयी थीं। इससे पहले दिन में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने अच्छी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली।

ट्रीसा और गायत्री ने सातवीं सीड थाईलैंड की जोड़ी जोंगकोलफान कीतीथराकुल और रविन्डा प्रजोंग्जाई को 21-18, 21-14 से हराया। भारतीय जोड़ी की थाई जोड़ी के खिलाफ पांच मुकाबलों में यह पहली जीत है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer