इस बार G20 शिखर सम्मेलन कि अध्यक्षता भारत कर रहा है और G20 देश के प्रतिनिधि भारत आना शुरू हो गए हैं. इस बीच भारत को लेकर अमेरिका ने बड़ी बात कही है.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा कि “दुनिया की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था और विकसित अर्थव्यवस्था एक साथ आकर वैश्विक मुद्दों पर मसला हल करने के लिए बात करेंगी… हम समझते हैं कि इसमें पूरी दुनिया का दृष्टिकोण शामिल होना चाहिए। इस सम्मेलन में अफ्रीकी यूनियन के शामिल होने की बात हो रही है जिसका अमेरिका समर्थन करता है”.
वहीँ अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट एल. येलेन ने कहा “अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी। हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका एशिया के बाहर सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासियों का निवास स्थान है और भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है”.