October 30, 2025 10:05 pm

छत्तीसगढ़ : भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ में HM अमित शाह ने कहा भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का बना दिया है ATM 

amit-shah
  • छत्तीसगढ़ में भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ 
  • HM अमित शाह ने कहा भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को बनाया कांग्रेस का ATM
  • आगे उन्होंने कहा बघेल सरकार ने 5 साल में यहां पर क्या किया?

amit-shah

राजनांदगांव : भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कोई काम नहीं किया है और उन्होंने राज्य को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमने छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए ढेर सारे काम किए हैं। भूपेश बघेल आपने 5 साल में यहां पर क्या किया? मुझे मालूम है आप विकास का हिसाब-किताब नहीं करते हो। आने वाला चुनाव एक सरकार बनाने का चुनाव नहीं, आने वाला चुनाव विधायक को चुनने का नहीं है बल्कि आने वाला चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाले छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है।”

छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बनाया 

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer