लखनऊ :। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को उप्र के कौशांबी और आजमगढ़ जनपदों का दौरा करेंगें।इस दौरान गृहमंत्री ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगे और 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अमित शाह का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक अमित शाह पहले कौशांबी जनपह पहुंचेगे, जहां वो ‘कौशाम्बी उत्सव 2023’ का उद्घाटन करेंगे और ग्रामसभा फसइया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वो यहां पर 117 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें से ज्यादा योजनाएं दलित उत्थान और दलित बस्तियों के लिए समर्पित होंगी। यहा रामकथा का भी एक कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद गृहमंत्री आजमगढ़ पहुंचेंगे।
आजमगढ़ को मिलेगी अरबों की सौगात
अमित शाह दोपहर करीब 3.55 मिनट पर आजमगढ़ के नामदारपुर पहुंचेंगे जहां वो संगीत के पुराने घरानों में शामिल हरिहरपुर घराने जाएंगे। यहां पर वो हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधार शिला रखेंगे।
आजमगढ़ में अमित शाह 4583 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन, सड़कों का चौड़ीकरण, आवासीय विद्यालय, रासेपुर तितरा मार्ग, गौ संरक्षण केंद्र समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं।
अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज
कौशांबी में अमित शाह के आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है।केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे फसइया पहुंचेगे, जिसके बाद वो सबसे पहले शक्ति पीठ मां शीतला देवी की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद शाह फसइया मैदान पहुंचकर कौशांबी उत्सव का उद्घाटन करेंगे। यहां पर उनकी एक जनसभा भी है। अमित शाह करीब ढाई घंटे तक कौशांबी रहेंगे इसके बाद वो आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।