दूध उत्पादन एवं वितरण के क्षेत्र में दुनियाभर में जाने-माने ब्रांड ‘अमूल’ ब्रांड ने 72,000 करोड़ रुपये (यूएसडी नौ बिलियन) का समूह कारोबार हासिल किया है।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) की ओर से शनिवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात के सभी डेयरी सहकारी संघों की सर्वोच्च संस्था तथा अमूल ब्रांड के मार्केटर्स, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है।
1973 में केवल छह सदस्य यूनियनों और 121 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ स्थापित जीसीएमएमएफ के पास आज गुजरात के भीतर 18 सदस्य संघ हैं जो प्रतिदिन तीन करोड़ लीटर से अधिक दूध एकत्रित करते हैं और 72,000 करोड़ रुपये (नौ बिलियन यूएसडॉलर) के समूह कारोबार के साथ अमूल भारत का सबसे बड़ा एफएमसीजी ब्रांड बन गया है।
जीसीएमएमएफ की 49वीं वार्षिक आम सभा 19 अगस्त को आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान जीसीएमएमएफ के अध्यक्ष शामलभाई पटेल ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इस सहकारी संगठन ने वर्ष 2022-23 में कारोबार में 18.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
वर्तमान में अमूल दुनिया का 8वां सबसे बड़ा डेयरी संगठन है और इसने वर्ष 2022-23 में 11,000 करोड़ का अतिरिक्त समूह कारोबार जोड़ा है। इसके साथ ही यह भारत का सबसे बड़ा एफएमसीजी ब्रांड बन गया है।
 
   
								 
											 
				





