नई दिल्ली: रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्दी ही राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे. उनके रोके के बाद आज परिवार ने गुरुवार को यह घोषणा की.
बता दें राधिका मर्चेंट की माँ का नाम शैला और पिता का नाम वीरेन मर्चेंट है, जो एक उद्योगपति है. अनंत अम्बानी का ‘रोका’ समारोह गुरुवार को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में किया गया.
कब होगी शादी
अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट का रोका हो गया है. लेकिन अभी सादी की डेट फिक्स नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों शादी के बंधन में साल 2023 के अंत से पहले बांध जायेंगे. बता दें राधिका मर्चेंट, नीता अम्बानी की तरह ही भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाकार हैं. जून में मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में मुकेश अम्बानी ने राधिका के लिए एक भव्य ‘अरंगेत्रम’ समारोह आयोजित किया था.