December 20, 2025 4:55 pm

विक्रमादित्य मोटवानी की साइबर थ्रिलर में नजर आएंगी Ananya Panday, शुरू हुई शूटिंग

Ananya Panday will be seen in Vikramaditya Motwane's cyber thriller
Google

Bollywood : घरियां, लाइगर और पति पत्नी और वो के बाद अनन्या के हाथ में एक नया प्रोजेक्ट है। अब अनन्या विक्रमादित्य मोटवाने के नए क्राइम थ्रिलर प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। उड़ान, लुटेरा, भावेश जोशी सुपरहीरो और एके बनाम एके जैसी शानदार फिल्में देने के बाद विक्रमादित्य मोटवाने इस थ्रिलर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं वीरे दी वेडिंग फेम निखिल द्विवेदी के प्रोडक्शन में बन रही ये फिल्म एक साइबर थ्रिलर होगी. अनन्या पांडे फिल्म में काम करके बहुत खुश हैं।

‘मैं लकी हूं’ : Ananya Panday

अनन्या पांडे ने इस प्रोजेक्ट में विक्रमादित्य मोटवाने के साथ काम करने के बारे में कहा, ‘जब विक्रमादित्य मोटवाने ने इस कहानी के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मुझे पता था कि मुझे इसका हिस्सा बनना है। मैं हमेशा उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक रहा हूं और मैं अपने करियर की शुरुआत में उनके साथ काम करने के लिए वास्तव में भाग्यशाली महसूस करता हूं।

‘अनन्या को फिल्म में देखना दिलचस्प होगा’ – विक्रमादित्य 

विक्रमादित्य मोटवाने ने अनन्या को फिल्म में देखना दिलचस्प बताया है। उन्होंने कहा, ‘यह आधुनिक समय की अपील के साथ एक थ्रिलर है और हमारे समय के लिए बहुत प्रासंगिक है। अनन्या पांडे को इस भूमिका में देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है।’

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer