December 20, 2025 11:22 am

लखनऊ अलाया अपार्टमेंट के मलबे में एक और शव मिला

lucknow alaya apartment

मंगलवार को लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट ढह गया था. जिसमें 5 परिवार रहते थे और जब ये हादसा हुआ तब उसमें 17 से 18 लोग मजूद थे. 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. जबकि 2 महिलाओं की मौत हो गयी थी. अब एक और शव बरामत हुआ है.

FIR lodged against SP MLA's son and 2 others in case of Lucknow Alaya Apartment collapse

बचाव कार्य के दौरान अलाया अपार्टमेंट के मलबे में महिला की बॉडी मिली है. SDRF की टीम को मलबा हटाने के दौरान शबाना नाम की महिला का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि ये महिला उन्नाव में टीचर थी, जिनकी आयु 42 साल थी.

एक और शव मिलने के बाद अलाया अपार्टमेंट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गयी है. हादसे में अबतक 3 महिलाओं की मौत हो चुकी है. इस मामले में मोहम्मद तारिक, सपा व‍िधायक शाह‍िद मंजूर का बेटा नवाजिश शाह‍िद और फाहद याजदानी पर FIR दर्ज हुई है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer