दिल्ली: एप्पल के CEO टिम कुक (Tim Cook) आज साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे। ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर होगा। उद्घाटन से पहले स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
बता दें भारत का पहला एप्पल रिटेल स्टोर मुंबई में खुला है। इसका उद्घाटन भी टिम कुक ने किया था और अब देश की राजधानी दिल्ली में भी स्टोर ओपन हो गया है. इससे apple user को और सुविधा हो जाएगी
 
   
								 
											 
				





