May 20, 2024 1:51 am

iOS 17 से iPhones में 5 प्रमुख सुरक्षा अपग्रेड मिलेंगे

हाल ही में एप्पल ने WWDC में iOs 17 को इंट्रोड्यूस किया था. इससे Apple प्रोडक्ट में 5 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. तो आईये जानते है इनके बारे में.

Apple ने कई नए सुरक्षा फीचर्स की घोषणा की है जिन्हें इस साल iPhones के लिए iOS 17 में पेश किया जाएगा। हालाँकि इनमें से अधिकांश अपडेट Apple के ब्राउज़र Safari की सुरक्षा बढ़ाने पर केंद्रित होंगे, वहीं अन्य गोपनीयता सुविधाएँ भी हैं जो उपयोगकर्ताओं को उनके डेटा की सुरक्षा में सहायता कर सकती हैं।

  • iOS 17 में better communication security
  • Better Safari Tracking
  • Better Safari Private Browsing
  • Auto-deleting verification codesI
  • mproved photos privacy permissions

अगर आसान भाषा में कहें तो Apple अपने यूजर को सफारी से पूरी तरह से सुरक्षा देना चाहता है. इसके लिए URL से स्कैम होने से बचाना, रिमाइंड कराना की किन एप्स को अपने photos का ऐक्सेस दिया है. इस तरह के 5 सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है. आपको ये जानकारी कासी लगी कमेंट करके बताये.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer