बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के जोगनिया गांव में एक बाघ ने एक बालिका पर अचानक हमला करके अपना शिकार बना लिया। बाघ के हमले में बालिका की मौत हो गयी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तोताराम पुत्र मैकूलाल निवासी जोगिनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच की पुत्री अंजनी उम्र करीब 12 वर्ष अपनी चाची के साथ भैंस चराने जंगल में गयी थी। तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बालिका की चची ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों की भीड़ को आता देख बाघ बालिका को छोड़कर जंगल मे भाग गया।