November 21, 2024 7:02 pm

सफर में उलटी से बचने के लिए करे ये उपाय

Do these measures to avoid vomiting while traveling

नया साल आने वाला है और लोगों ने घूमने जाने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है. लेकिन घूमने का मजा तब किरकिरा हो जाता है जब किसी को उलटी होने लगे, जोकि अक्सर लोगों के साथ होता है.

खासकर बच्चों में सफर के दौरान उलटी होने की आदत होती है. लेकिन कई बार देखा गया है कि बड़ों को भी उलटी होने लगती है. ऐसा खासकर पहाड़ों पर या लम्बे सफर में होता है.

उलटी से कैसे बचे

सफर के दौरान उलटी से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि हल्का भोजन किया जाय और पेट भरने से थोड़ा पहले ही भोजन करना बंद कर दिया जाय. भोजन करने के बाद तुरंत सफर के लिए रवाना न हो. कम से कम 5 से 10 मिनट टहल लें.

इसके बाद आप अपने सफर पर रवाना हो जाएँ. अगर सफर के दौरान आपका जी मितलाना शुरू होता है या पेट भारी लगता है तो 5 मिनट के लिए गाड़ी रोक लें और थोड़ा वॉक कर लें. इसके अलावा आप निम्बू-पानी भी पी सकते है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer