November 22, 2024 8:00 am

साल 2022 में Zomato से सबसे ज्यादा बार ऑडर हुआ ये खाना

This food was ordered most times from Zomato in the year 2022

नई दिल्ली: आज कल लोग घर का खाना कम खाते है और बाहर का खाना ज्यादा. इसी वजह से ऑनलाइन खाना सबसे ज्यादा ऑडर किया जा रहा है. Zomato ने साल 2022 का एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें बताया है कि इस साल सबसे अधिक कौन सी डिश ऑर्डर की गई है. और किसने सबसे ज्यादा खाना ऑडर किया.

Zomato द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा बिरयानी ऑडर की गयी है. जोमैटो ने दिल्ली के रहने वाले अंकुर नाम के युवक को सबसे बड़ा फूडी बताया है. दिल्ली के अंकुर ने इस साल 3330 बार खाना मंगवाया है. यानि उन्होंने हर रोज करीब 9 ऑर्डर किये है.

बिरयानी और पिज़्ज़ा सबसे ज्यादा हुआ ऑडर

ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी एप Zomato की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में हर मिनट औसतन 186 बिरयानी और हर मिनट 139 ऑर्डर पिज्जा के किये गए है. इसके बाद बर्गर और पनीर है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer