November 22, 2024 2:07 pm

Cricketer Rishabh Pant Car Accident: कार जलकर हुई राख, गंभीर हालत के बाद दिल्ली हुए रेफर

Cricketer-Rishabh-Pant-Car-Accident (1)

नई दिल्ली: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. बताया जा रहा है कि Delhi-Dehradun Highway पर Rishabh Pant की कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार में भयंकर आग लग गयी और Rishabh Pant बुरी तरह घायल हो गए.

जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की के अपने घर जा रहे थे. तभी उनका कार पर से कंट्रोल खत्म हो गया. जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. पंत फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ है.

इस दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए है. उनके पैर और कमर में गंभीर चोटें आयी है. दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 108 की मदद से इलाज के लिए पहले रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा. इसके बाद पंत को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.

कैसे हुआ एक्सीडेंट

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार Cricketer Rishabh Pant दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. वे अपनी माँ को सरप्राईज़ देना चाहते थे. इसी वजह से वे अकेले ही सफर पर निकले थे.

ऋषभ पंत की कार तेज गति में थी और उसका पेट्रोल ख़त्म हो गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हवा में उछलकर एक पोल से टकराकर सड़के के दूसरी ओर जाकर गिरी. बता दें गाड़ी टक्कर की जगह से करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरी. इसके बाद उसमे भयानक आग लग गयी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer