नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था. अब उसे दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें वह इस घटना के सार्वजनिक होने के बार से ही फरार था.
दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी 2023 को शंकर के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे. इसके लिए एक टीम मुंबई में उसके आवास पर और एक टीम रिश्तेदारों के यहाँ गयी थी.
पुलिस ने कैसे पकड़ा
आरोपी शंकर मिश्रा ने पुलिस से बचने के लिए अपना फ़ोन ऑफ कर लिया था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इस दौरान उसने सबसे ज्यादा ऑटो का उपयोग किया. बेंगलुरु में फ़ोन बंद होने के बाद पुलिस ने उसकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली. कल देर रात शंकर की लोकेशन मैसूर में मिली, पुलिस ने वहां पहुंचकर ट्रैक्सी के ड्राइवर से पूछताछ की.जिससे उनको खास जानकारी मिली और पुलिस ने शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.





